Published On: Fri, Dec 27th, 2024

हिमाचल में बर्फबारी देखने टूरिस्टों की भीड़ पहुंची: 48 घंटे में 80 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट आ चुके; शिमला और कुल्लू-मनाली फेवरेट जगह – Shimla News


शिमला के महासू पीक पहुंचे टूरिस्ट, बर्फ का आनंद उठाते हुए। यह टूरिस्ट प्लेस शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ पहुंचने लगी है। हालात यह हैं कि 24 से 26 दिसंबर यानी महज 48 घंटे में प्रदेश में 81 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट हिमाचल पहुंच चुके हैं।

.

ज्यादा टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक यहां 65 हजार गाड़ियों में पौने 2 लाख टूरिस्ट आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर कुल्लू जिला है। जहां पिछले 2 दिन में 16 हजार गाड़ियों में करीब सवा लाख टूरिस्ट पहुंच चुके हैं। जो कुल्लू और मनाली के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रहे हैं।

एक तरफ नारकंडा, महासू पीक, कुफरी में टूरिस्ट पैरा ग्लाइडिंग, स्नो-बाइक राइडिंग, स्कीइंग, घुड़सवारी, यॉक की सवारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शिमला के महासू पीक से दूरबीन के जरिए हिमाचल से लगते चीन बॉर्डर और सामने बर्फ से ढ़की हिमालय रेंज को देख रहे हैं।

मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक हैवी-स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए पुलिस ने टूरिस्टों को ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।

हिमाचल में बर्फबारी एंजॉय करते टूरिस्ट के PHOTOS..

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग करते हुए टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग करते हुए टूरिस्ट

टूरिस्ट शिमला के लक्कड़ बाजार आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का मजा लेना नहीं भूलते। यहां पर 300 रुपए फीस देकर टूरिस्ट सुबह-शाम दो टाइम स्कीइंग कर सकते हैं।

टूरिस्ट शिमला के लक्कड़ बाजार आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का मजा लेना नहीं भूलते। यहां पर 300 रुपए फीस देकर टूरिस्ट सुबह-शाम दो टाइम स्कीइंग कर सकते हैं।

मनाली के सोलंग नाला में स्नो बाइक की राइड करते हुए टूरिस्ट। यह बाइक बर्फ में फिसलती नहीं है।

मनाली के सोलंग नाला में स्नो बाइक की राइड करते हुए टूरिस्ट। यह बाइक बर्फ में फिसलती नहीं है।

शिमला के महासू पीक में एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर एंजॉय करते टूरिस्ट।

शिमला के महासू पीक में एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर एंजॉय करते टूरिस्ट।

शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूर महासू पीक में बर्फ के ऊपर लेटकर मस्ती करते हुए टूरिस्ट।

शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूर महासू पीक में बर्फ के ऊपर लेटकर मस्ती करते हुए टूरिस्ट।

बर्फ से ढ़की लाहौल की घाटियां। यहां बर्फबारी होने पर लोग कुछ महीने के लिए निचले क्षेत्रों में पलायन कर जाते हैं।

बर्फ से ढ़की लाहौल की घाटियां। यहां बर्फबारी होने पर लोग कुछ महीने के लिए निचले क्षेत्रों में पलायन कर जाते हैं।

मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी के साथ लगते महासू पीक में दूरबीन से बर्फ से ढंकी हिमालय रेंज को देखते हुए टूरिस्ट।

मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी के साथ लगते महासू पीक में दूरबीन से बर्फ से ढंकी हिमालय रेंज को देखते हुए टूरिस्ट।

बर्फबारी देखने हिमाचल आने वालों के लिए 3 जरूरी जानकारी…

1. NH-5 से पहुंचे शिमला-कुफरी और नारकंडा टूरिस्ट चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे-5 से शिमला में बर्फबारी वाली जगहों पर पहुंच सकते हैं। कुफरी, नारकंडा, फागू में भी पर्यटकों के ठहरने व खाने पीने की उचित व्यवस्था है। पर्यटक चाहें तो रात में ठहरने के लिए वापस शिमला भी लौट सकते हैं। शिमला, नारकंडा और कुफरी में इन दिनों होटलो में 1200 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं।

2. कुल्लू-मनाली के लिए चंडीगढ़-मनाली एनएच से पहुंचे कुल्लू में सबसे ज्यादा टूरिस्ट सोलंग नाला और अंजनी महादेव पहुंच रहे हैं। यहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग के साथ मोटर बाइकिंग और घुड़सवारी भी कर सकते हैं। सोलंग नाला मनाली से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सोलंग नाला से पाथरू तक रोपवे भी बना हुआ है। यहां होटलों में 1200 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक कमरे उपलब्ध हैं। इससे आगे अटल टनल रोहतांग तक सिर्फ 4X4 व्हीकल ही जा सकते हैं।

शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूर महासू पीक में बर्फ के बीच एंजॉय करते टूरिस्ट।

शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूर महासू पीक में बर्फ के बीच एंजॉय करते टूरिस्ट।

3. लाहौल स्पीति पागल नाला समेत 5 जगहों पर बर्फ लाहौल स्पीति जिले में कोकसर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में भी टूरिस्ट बर्फ देख सकते हैं। लाहौल स्पीति के लिए भी टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। प्रदेश के इन सभी टूरिस्ट प्लेसों पर ठहरने के लिए काफी संख्या में होटल और होम स्टे बने हुए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>