Forest Fire In The Last 24 Hours Fire Broke Out At 41 Places In The Forests Of Himachal – Amar Ujala Hindi News Live
जंगल में भड़की आग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले 24 घंटे में वनाग्नि के 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें करीब 340 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है। गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक धर्मशाला सर्किल में जंगलों में आग लगने के छह मामले सामने आए हैं। चंबा सर्किल में पांच, हमीरपुर में तीन, मंडी में नौ, नाहन में चार, शिमला में पांच और सोलन सर्किल में नौ जगहों पर जंगलों में आग लगी है।
चंबा सर्किल में 55 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हुई है। इसी तरह धर्मशाला सर्किल में 18, हमीरपुर में 10, मंडी में 44, नाहन में 24, शिमला में 3 और सोलन में 102 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 1,678 जगहों पर जंगल में आग लगने के मामले सामने आए हैं, जिनमें 17,351 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है।