BPSC Re-Exam: 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए इस दिन से प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड, जारी किया नोटिस
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![BPSC Re-Exam: 70वीं प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा के लिए इस दिन से प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड, जारी किया नोटिस bpsc 70th cce re exam admit card to be out on december 27, check details here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/14/admit-card_6ea57ecad91702d2b8cf73093b8c4802.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
Admit Card, सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
BPSC Re-Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पटना के बापू सेंटर पर रद्द की गई बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पुनर्परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख का एलान किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस पुनर्परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जारी कर दिया जाएगा। 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा चार जनवरी को निर्धारित है।
Trending Videos