Published On: Tue, Dec 24th, 2024

बेगूसराय के तीन खिलाड़ियों को मिला रजत और कांस्य: एमपी में राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता, पटना के खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक – Begusarai News


मध्य प्रदेश के देवास में सम्पन्न 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालक-बालिका) अंडर-19 प्रतियोगिता में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन पदक प्राप्त किया है। यह सफलता दल प्रबंधक-सह-प्रशिक्षक धीरज कुमार

.

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव-सह-प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व किया। इसमें आस्था कुमारी ने अंडर-52 किलो भार में उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर रजत पदक जीता।

जबकि, आलोक कुमार ने अंडर-48 किलो भार में तमिलनाडु, हिमाचल, गोवा और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराते हुए रजत पदक जीता। इसी प्रकार प्रिंस कुमार ने अंडर-45 किलो भार में विद्या भारती, कर्नाटका और दिल्ली के खिलाड़ियों को हराते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। पटना के स्नेहा एस. कुमार ने कर्नाटका, दिल्ली, गुजरात, आसाम और राजस्थान की खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

बिहार के खिलाड़ी और प्रशिक्षक।

बिहार के खिलाड़ी और प्रशिक्षक।

खिलाड़ियों को दी बधाई

विशेष उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष-सह-बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के सीईसी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल और उपाध्यक्ष वागीश आनंद आदि ने खिलाडियों को बधाई दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>