फतुहा में पुनपुन नदी के पास मिला शव: शरीर पर मेडिकल ट्रीटमेंट के निशान, मृतक का नहीं हो सका है पहचान – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी के पास से एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मृतक के शरीर पर ईसीजी का पैच और हाथ में पानी चढ़ाने का निडिल लगा हुआ पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर बने पुनपु
.
प्लास्टिक में रोल किया हुआ था शव
घटनास्थल पर पहुंचे फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज मामले की छानबीन में जुट गए हैं। हालांकि, मृतक के सीने पर तीन जगह एक पेंच और हाथ में इंटरा किट लगा पाया गया है। वहीं, शव के पास से एक फूल पैंट भी मिला है। शव को प्लास्टिक में रोल किया हुआ था।
हत्या के बाद शव फेंकने का शक
ग्रामीणों के मुताबिक रात में किसी ने हत्या कर शव को फेंक दिया है। लेकिन, बड़ी बात यह है कि शरीर पर मेडिकल ट्रीटमेंट के सबूत मिले हैं। अगर किसी अस्पताल में मौत हुई होगी तो बॉडी परिजन को सौंपना चाहिए था। यह भी हो सकता है कि मृतक का कोई अपना ही होगा और शायद वह गंगा के लहरों में इसे डिस्चार्ज किया होगा या फिर कोई और बात हो सकती है। फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शव की पहचान नहीं हुई है
शव की पहचान होने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस मामले में फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मामले में शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।