Published On: Tue, Dec 24th, 2024

Bihar News: मधेपुरा में हाईवा और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत, दो घायल बच्चों का इलाज जारी


Bihar News: young man died in collision between truck and bike in Madhepura Crime News

मृतक अंकित कुमार और रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


बिहार के मधेपुरा में बाइक और हाईवा की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल बाइक सवार दो बच्चों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर राम सिंह टोला वार्ड दो निवासी सुशील यादव के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ अंकित कुमार (21) के रूप में हुई। घटना भर्राही थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव में एनएच-107 की है। 

Trending Videos

मधेपुरा की ओर आ रहा था युवक

मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रिंस कुमार दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर जीतापुर से मधेपुरा की तरफ जा रहा था। रास्ते में सुंदरपट्टी पेट्रोल पंप के पास मधेपुरा से मुरलीगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। लोगों ने बाइक सवार तीनों घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

नेपाल ले जाते समय तोड़ा दम 

मेडिकल कॉलेज में प्रिंस कुमार उर्फ अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे नेपाल के विराटनगर न्यूरो हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। लेकिन, सोमवार देर रात रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सदर थाने पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। 

पिता की भी सड़क हादसे मौत हो गई

परिजनों के अनुसार, मृतक के पिता सुशील यादव की भी कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रिंस दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह घर में अकेले कमाने वाला था। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। फरार हाईवा चालक की तलाश की जा रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>