{“_id”:”6769a04ce73c5c309b06a6ff”,”slug”:”bihar-news-husband-wife-bihar-police-constable-died-in-road-accident-news-hindi-news-today-vaishali-hajipur-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : गर्भवती पत्नी से मिलने आ रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी भी है कांस्टेबल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक पुलिस कर्मी पटना जिला बल में पदस्थापित थे और फिलहाल वह पटना मेयर सीता साहु के अंगरक्षक के रूप में लगाये गये थे। मृतक पुलिस कर्मी की पहचान मधेपुरा जिला निवासी कपिलदेव मंडल के रूप में की गई है। घटना गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पिलर संख्या आठ के पास की है।
Trending Videos
पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की देर रात आठ बजे के करीब पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बॉडीगार्ड कपिलदेव मंडल बाइक से हाजीपुर स्थित अपने पत्नी के पास आ रहे थे। इसी दौरान गांधी सेतु के पिलर संख्या आठ के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद सेतु का पश्चिमी लेन थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हो गया जिससे भयंकर जाम की स्थिति हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।
पत्नी से मिलने पटना से लौट रहे थे
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कपिलदेव मंडल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कपिलदेव मंडल की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही हैं और वह फिलहाल हाजीपुर में ही किराये के मकान में पत्नी रहती थी। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी हाजीपुर जिला बल हाजीपुर में सिपाही है। वह एक बच्ची की मां हैं और अभी वह गर्भवती हैं। कपिलदेव मंडल पटना से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। पटना पुलिस लाइन में भी सूचना दे दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।