Modi Sarkar 3.0 Live: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे 7 देशों के नेता
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
Modi Sarkar 3.0 Live: नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एनडीए गठबंधन का नेता चुन लिया गया है। संसद के सेंट्रल हॉल में राजग की बैठक के दौरान मोदी को राजग संसदीय दल, भाजपा संसदीय दल और लोकसभा में भाजपा के नेता के रूप में चुना गया। देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पहला सत्र जून के तीसरे सप्ताह में सदन के सदस्यों के रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिलली हैं। 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं इस सरकार में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16 सीटेें) और नीतीश कुमार की आरजेडी (12 सीटें) की अहम भूमिका होगी। दोनों ही नेताओं ने शुक्रवार को सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके अलावा मंत्रिमंडल में इस बार एनसीपी, आरएलडी और शिवसेना की भी एंट्री हो सकती है।
Modi Sarkar 3.0: शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे इन पड़ोसी मुल्कों के नेता
Modi Sarkar 3.0: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ 8 जून को ही नई दिल्ली आ जाएंगे। वहीं मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, मालदीव केराष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जी और भूटान के प्रदानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुषपकमल दहल प्रचंड 9 जून को भारत आ सकते हैं।
Modi Sarkar 3.0: राष्ट्रपति से इन नेताओं ने की मुलाकात
Modi Sarkar 3.0: मुर्मू से मुलाकात करने वाले राजग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नड्डा ने किया और इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव और सी एन मंजूनाथ (सभी भाजपा से), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जद(यू) नेता नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह और संजय झा, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, लोजपा (आरवी) नेता चिराग पासवान, हम (एस) नेता जीतन राम मांझी, जनसेना नेता पवन कल्याण, राकांपा नेता अजित पवार, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, यूपीपीएल नेता जोयंत बसुमतारी, अगप नेता अतुल बोरा, एसकेएम नेता इंद्र हैंग सुब्बा, आजसू नेता सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी और आरपीआई (ए) से रामदास आठवले शामिल थे।
Modi Sarkar 3.0: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, दिल्ली में जुलूस
Modi Sarkar 3.0: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।
मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित हो गया है। दिल्ली से भाजपा के सात नवनिर्वाचित सांसदों ने भी इस अवसर पर विजय जुलूस निकाला।
Modi Sarkar 3.0: शपथ के तुरंत बाद मोदी कैबिनेट की बैठक
Modi Sarkar 3.0: रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर पांच जून को 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चुने जाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं द्वारा समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नियुक्त किया। भाजपा ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में 543 सदस्यीय सदन में 240 सीट जीत पर दर्ज की, जो बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से कम है। हालांकि राजग ने कुल 293 सीट पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया है।