पटना में बालू लोडेड हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा: मौके पर ही हुई युवक की मौत, घटना के विरोध में प्रदर्शन; ढाई किलोमीटर तक जाम – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पटना के दीदारगंज में बालू लोडेड हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजन और स्थानीय लोगों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। एक भी गाड़ियों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। करीब ढाई किलीमोटर
.
मृतक फतुहा थाना क्षेत्र के खोखना गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद स्कूटी सवार कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। बॉडी हाइवा के दोनों चक्कों के बीच फंस गई थी। मौत ही खबर सुनते ही ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया।
![हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/23/d891168a-a24b-49e3-b11c-ac722e945835_1734929830559.jpg)
हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं है। घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों की मांग कर रहे हैं।