Published On: Sun, Dec 22nd, 2024

Bihar News : एनडीए में टूट की बात किस हद तक सही? नीतीश कुमार की अगली योजना जान लीजिए


Bihar News : CM Nitish Kumar Pragati yatra before bihar election 2025 nda unity in question

2025 में सीएम का चेहरा होंगे या नहीं, इस सवाल से अलग अपनी राह चलेंगे नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में महाराष्ट्र वाला खेल होने वाला है! बाबा साहेब को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बातों से नाराज हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी को लेकर नीतीश संजीदा हैं! विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ उतरने वाले हैं नीतीश कुमार!… ऐसी न जानें कितनी बातें पिछले 48-72 घंटे के दौरान बुन दी गईं। इन सभी में विस्मयादि बोधक चिह्न का उपयोग किया गया है। क्यों? क्योंकि, बिहार की जातीय और राजनीतिक हालातों के कारण नीतीश कुमार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर कोई संशय नहीं है और इस तरफ से भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने का दशमलव एक प्रतिशत भी विचार नहीं है। प्रमाण सोमवार सुबह 10 बजे सामने लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। हां, नीतीश कुमार अब स्वस्थ हैं और यात्रा पर जा रहे हैं।

Trending Videos

क्यों मचा बवाल, किसके कारण उठा सवाल?

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर जैसे ही कहा कि यह अभी तय नहीं हुआ है और जब समय आएगा तो मीडिया को बता दिया जाएगा, तो बिहार में राजनीतिक अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया। शाह ने यह नहीं कहा था कि नीतीश के नेतृत्व पर सवाल है या महाराष्ट्र की तरह कोई बदलाव होगा। लेकिन, मीडिया के एक बड़े हिस्से (अमर उजाला नहीं) ने इसे इसी तरह प्रोजेक्ट किया कि नीतीश कुमार अब भाजपा की मजबूरी नहीं रहे। इसके बाद शाह के आंबेडकर को लेकर दिए बयान को राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया। आम आदमी पार्टी ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख दी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को प्रोजेक्ट किए जाने की बात तक कही जाने लगी। भाजपा के नेताओं और यहां तक कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी कह दिया कि अभी नेतृत्व पर फैसला नहीं हुआ है। बस, इन बातों को आधार बनाकर यह कहा जाने लगा कि अब नीतीश कुमार एनडीए छोड़ने की तैयारी में हैं। बिहार में खेला होने वाला है। इसी बीच, 20 दिसंबर को पहले से प्रस्तावित सीएम नीतीश कुमार के दो बड़े कार्यक्रम बीमार होने के कारण टले तो इन बातों को और हवा दी गई। लेकिन, वह बातें हवा-हवाई ही थीं। जैसे शाह ने उसी कार्यक्रम में कहा था कि एनडीए में कोई टूट नहीं है, उसी तरह की बातें सीएम नीतीश कुमार सोमवार को सुबह प्रगति यात्रा पर निकलते हुए कहेंगे।

आंखें नहीं, नीतीश धूप सेंकने निकल रहे थे

पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर आंख सेंकने वाली बात कही थी। बाद में यात्रा का नाम सार्वजनिक करते हुए प्रगति यात्रा बताया गया और कहा गया कि मुख्यमंत्री इस बीच महिला संवाद कर सकते हैं, लेकिन यह पक्का नहीं है। राजद अध्यक्ष की बातें अमर्यादित थीं और उसका हर जगह विरोध हुआ। मुख्यमंत्री दरअसल, पिछले कई दिनों से दिन में दो बार धूप सेंक रहे थे। सुबह नौ बजे के करीब और दोपहर दो बजे के करीब वह घंटा-डेढ़ घंटे के लिए सीएम आवास में धूप सेंक रहे थे। 20 दिसंबर को वह नहीं निकले और डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा के मद्देनजर भी आराम की सलाह दी थी। अब मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और सोमवार सुबह 10 बजे सीएम आवास से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। 

 

23 से 28 दिसंबर तक सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा

  • 23 दिसंबर- पश्चिम चंपारण बेतिया
  • 24 दिसंबर – पूर्वी चंपारण 
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस (अवकाश)
  • 26 दिसंबर- शिवहर / सीतामढ़ी
  • 27 दिसंबर- मुजफ्फरपुर
  • 28 दिसंबर – वैशाली

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>