Published On: Sat, Dec 21st, 2024

Bihar News: सुपौल के युवक की जयपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, परिजनों बोले- हत्या कर फेंक दिया


Bihar News: dead body of youth found on railway line in jaipur; family claims murder Supaul news today

जियाउल कमर की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


सुपौल के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत वार्ड 10 निवासी फिरोज आलम के 18 वर्षीय पुत्र जियाउल कमर का शव क्षत विक्षत जयपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसकी जानकारी मिलने पर जयपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Trending Videos

जानकारी अनुसार मृतक राजस्थान के जयपुर में सिलाई का काम करता था। बीते दो माह पहले वह काम करने जयपुर गया था। बीते 19 दिसंबर की शाम फैक्ट्री से काम कर जियाउल अपने कमरे पर पहुंचा और भोजन बनाने लगा। इस बीच किसी का कॉल आया और वह अपने साथी को सब्जी बनाने के लिए बोल कर निकल गया। इसके बाद वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। 

चाचा ने लगाया हत्या का आरोप

इधर, मृतक के चाचा अबुल कासिम के अनुसार तस्वीर देखने से लगता है कि किसी ने पहले बेरहमी से जानलेवा हमला किया। इसके बाद रेलवे पटरी पर फेंक दिया। घटना के दिन जियाउल ड्यूटी से शाम करीब 7:30 बजे अपने कमरे में आकर खाना बना रहा था। जहां अपने साथी तफज्जुल हक को कहा कि सब्जी देखना, हम आ रहे हैं। इतना कह कर निकल गया। खाना तैयार करने के बाद जब फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया। तब तफज्जुल ने खोजबीन शुरू की। जिसके अगली सुबह 8 बजे एजाज नामक लड़के ने घर फोन कर घटना की जानकारी दी। मृतक चार भाई में सबसे बड़ा था। मृतक की शादी की बात भी फाइनल थी, जो आगामी 15 फरवरी 2025 को होनी थी। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>