पाल होटल के भोजन में मिला कॉकरेच: खाना खा रहे लोगों ने किया हंगामा, होटल प्रबंधन को 15 दिन का नोटिस – Patna News
पटना के बुद्धमार्ग स्थित पाल होटल में शुक्रवार को खाना खा रहे स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को खाने में कॉकरोच मिल गया। इसकी शिकायत उन्होंने होटल के मैनेजर से की। इस दौरान वहां खाना खा रहे अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चला गया। लोगों ने होटल में
.
घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गई। इधर फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार भी वहां पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। फूड इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने होटल की जांच की और होटल प्रबंधन को 15 दिन का नोटिस दिया है। शर्त पूरी नहीं करने पर होटल पर कार्रवाई की जाएगी।
होटल में कई तरह की अनियमितता
फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि कॉकरोच का ट्रेस नहीं मिला। लेकिन होटल में कई अनियमितता देखने को मिली। कच्चा मांस और पनीर नीयत तापमान पर नहीं रखा गया था। इस कारण ऐसे भोज्य पदार्थ को नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि होटल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई है। होटल प्रबंधन को 15 दिन का नोटिस दिया गया है। इतने दिन में अगर वे अपनी व्यवस्था नहीं सुधारते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होटल सील भी किया जा सकता है।