{“_id”:”676681dd54aa7db00509ba0c”,”slug”:”jehanabad-youth-died-in-accident-at-court-railway-station-lack-of-trains-on-patna-gaya-railway-line-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त युवक की कटकर मौत, पटना-गया रेलखंड में क्यों हो रहे हादसे? जानें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड में यात्री ट्रेनों की संख्या में कमी और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के चलते यात्रियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि ट्रेन हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को ऐसी ही एक दर्दनाक घटना जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान मोहम्मद असगर (शकुरगंज, परस बीघा निवासी) ट्रेन के चक्के की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos
डिब्बों में भारी भीड़ बनी हादसे की वजह
मृतक मोहम्मद असगर अपने गांव से दवा लाने गया जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह पटना-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, भीड़ के कारण वह डिब्बे में चढ़ नहीं पाए और ट्रेन के चक्के के नीचे आ गए। परिजनों ने बताया कि असगर नियमित रूप से गया दवा लाने जाते थे। उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है। इस घटना ने रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों की कमी और यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा के इंतजाम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों की कमी
पटना-गया रेलखंड के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के निर्माण और अन्य कार्यों के कारण कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जिससे सुबह से देर रात तक इस रूट के विभिन्न स्टेशनों और हॉल्ट्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है।
यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
रेलखंड पर ट्रेन संख्या में कमी के कारण यात्रियों को मजबूरन खचाखच भरी ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ रही है। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोग डिब्बों के पायदान पर लटक कर सफर करने को विवश हो जाते हैं। इसी लापरवाही ने मोहम्मद असगर की जान ले ली।
रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलने पर रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की कमी पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
परिजनों में शोक का माहौल
मोहम्मद असगर की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में भी रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।