Published On: Sat, Dec 21st, 2024

Punjab Nikay Chunav Live: पंजाब में निकाय चुनाव के बीच फायरिंग, अजनाला में थार सवार पर चलाई गोलियां


09:41 AM, 21-Dec-2024

फगवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार का बूथ पोलिंग स्टेशन के सामने से हटवाया

फगवाड़ा के वार्ड नंबर 48 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार अश्वनी शर्मा का बूथ बिल्कुल पोलिंग स्टेशन के सामने होने की शिकायत भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह खुराना ने पुलिस को दी। कहा गया कि पोलिंग स्टेशन के सामने बूथ लगा कर अश्वनी शर्मा वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने अश्वनी शर्मा का बूथ वहां से हटवा दिया। इस दौरान उनमें इस बात को लेकर थोड़ी सी बहस भी हुई और अश्वनी शर्मा ने भी परमजीत सिंह खुराना पर आरोप लगाए कि वह लोगों को पकड़ पकड़ कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए ला रहा है। 

09:34 AM, 21-Dec-2024

अजनाला में फायरिंग

पंजाब में निकाय चुनाव के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। अजनाला में अज्ञात लोगों ने थार सवार युवक पर गोलियां चलाई हैं। अजनाला में उपचुनाव है।

09:32 AM, 21-Dec-2024

नगर पंचायत हंडिआया में मतदान जारी

नगर पंचायत हंडिआया में 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हंडिआया के 13 वार्ड से 51 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं जिनका फैसला शाम को आएगा। नगर पंचायत हंडिआया में 9967 वोटर अपना मतदान करेंगे।

09:13 AM, 21-Dec-2024

लुधियाना में आप उम्मीदवार ने विपक्षी पर लगाया गाड़ी तोड़ने का आरोप

लुधियाना के दुगरी में हलका आत्मनगर के वार्ड  नंबर 49 में आप उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सल ने विपक्षी उम्मीदवार पर उनकी गाड़ी को तोड़ने का आरोप लगाया है।

08:56 AM, 21-Dec-2024

अमृतसर में मतदान जारी

अमृतसर में मतदाता ठंड के बावजूद सुबह से अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हैं।

08:28 AM, 21-Dec-2024

वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाता

लुधियाना के हैबोवाल स्थित सरकारी स्कूल में वोट डालने के लिए मतदाता कतारों में लगे हैं।

07:56 AM, 21-Dec-2024

पटियाला के सात और धर्मकोट के 8 वार्ड के चुनाव टाले गए

पटियाला और मोगा के धर्मकोट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ियों के मामले में पंजाब सरकार ने अब पटियाला के 7 और धर्मकोट के 8 वार्ड में चुनाव टालने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पंजाब के एडवोकेट जनरल ने अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दी है। पटियाला के वार्ड संख्या 1, 32, 33, 36, 41, 48 व 50 का चुनाव टाल दिया गया है। वहीं धर्मकोट के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 9, 10, 11 व 13 का चुनाव टाल दिया गया है। 

07:26 AM, 21-Dec-2024

21 दिसंबर को सार्वजनिक छुट्टी का एलान

नगर निगमों के आम व उप चुनाव-2024 के संबंध में पंजाब राज्य चुनाव आयोग की सिफारिशों पर पंजाब सरकार ने 21 दिसंबर (शनिवार) को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत नगर निगमों के माल अधिकार क्षेत्र, जहां चुनाव होने जा रहे हैं, वहां सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार ने उन मतदाताओं के लिए भी 21 दिसंबर 2024 को विशेष छुट्टी का ऐलान किया है जो पंजाब सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, कॉर्पोरेशनों, शैक्षणिक संस्थानों में काम कर रहे हैं।

07:05 AM, 21-Dec-2024

मतदान शुरू

मतदान शुरू हो गया है।

06:34 AM, 21-Dec-2024

किस निगम में कितने वार्ड

अमृतसर और जालंधर एमसी के अधीन 85 वार्ड, लुधियाना में 95, पटियाला में 60 और फगवाड़ा में 50 वार्ड हैं।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>