{“_id”:”6765939f10b9a2c95006e4ab”,”slug”:”muzaffarpur-news-truck-and-pickup-horrific-road-accident-one-person-died-one-seriously-injured-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: एक-दूसरे में घुसे ट्रक और पिकअप; भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मधुबनी फोरलेन पर एक बार फिर से रफ्तार ने कहर बरपाया। जहां एक ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में पिकअप के खलासी की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बहुत कम थी। सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन के पास, मुजफ्फरपुर-पटना NH-77 पर एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में सवार खलासी मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा। पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कोहरे के कारण हुई टक्कर
पुलिस ने बताया कि इस हादसे की मुख्य वजह कोहरा हो सकता है, जिससे चालक को सामने आ रहे वाहन का सही-सही अंदाजा नहीं हो पाया। यह घटना हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुई। टक्कर के बाद पिकअप के खलासी के शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस ने जब्त किए दोनों वाहन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि कोहरा हादसे का मुख्य कारण हो सकता है, लेकिन ट्रक चालक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।