युवाओं को गोलबंद करेगा AISF: बेगूसराय में जिलाध्यक्ष ने कहा- भाजपा सरकार मुद्दों से भटका रही, मजदूरों और किसानों को नहीं मिल रहा अधिकार – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सहित अन्य
बेगूसराय के कैथ गांव में आयोजित एआईवाईएफ की शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा है कि संसद में भाजपा के गुंडों ने राहुल गांधी सहित विपक्षियों के साथ धक्का-मुक्की की।
.
यह लोकतंत्र के मंदिर के लिए अशोभनीय घटना है। इस घटना का हमारा संगठन घोर निंदा करता है। संसद को भाजपा वाले गुंडागर्दी का अखाड़ा बना देना चाहते हैं। जिसे इस देश के संविधान और लोकतंत्र समर्पित लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एआईएसएफ इसके खिलाफ देश के युवा-छात्रों को गोलबंद कर भाजपा के गुंडागर्दी वाले रवैये की पोल खोलेगा।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार देश के छात्र, नौजवान, मजदूर, किसानों के मूलभूत मुद्दे से भटकाने के लिए देश में कुछ से कुछ कर रही है।
न बेहतर शिक्षा देना है, न युवाओं को रोजगार देना है और न ही मजदूर-किसानों को उनका अधिकार देना है। सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए देश को सांप्रदायिकता के आग में झोंकना वर्तमान सरकार का काम है। हमारा संगठन देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है।
![कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/1001018901_1734697081.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता।
25 सदस्यीय कमेटी का गठन
इस दौरान 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शाखाध्यक्ष सूरज कुमार एवं सचिव गणेश कुमार को चुना गया। मौके पर छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार, रामप्रीत कुमार, छोटी गौतम, अखिलेश कुमार, मोती कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, सुमित कुमार, धर्मवीर कुमार एवं प्रिंस कुमार इत्यादि थे।