Published On: Thu, Dec 19th, 2024

राजद प्रखंड कमेटी गठन: प्रखंड अध्यक्ष सहित 88 नए कार्यकर्ता ने थामा RJD का दामन, ‘देश 225 लाख करोड़ कर्ज में’


Kishanganj RJD block committee formation 88 new workers including block president joined RJD

88 नए कार्यकर्ता ने थामा RJD का दामन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज जिले में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कठामठा पंचायत के कठामठा स्थित विधायक आवास पर राजद की ओर से प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया है। साथ ही पार्टी संगठन का विस्तार कर लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Trending Videos

इस अवसर पर पार्टी की ओर से विधायक हाजी इजहार असफी की मौजूदगी में पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद को प्रखंड अध्यक्ष, कोचाधामन और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को प्रखंड स्तरीय अन्य पदों पर मनोनीत किया गया है। साथ ही सभी नए मनोनीत कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया है तथा विधायक हाजी इजहार असफी एवं जिला अध्यक्ष कमरुलहुदा के द्वारा उसे मनोनयन पत्र प्रदान किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

राजद विधायक इजहार अशफी ने सरकार पर कसा तंज

इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार अशफी ने कहा कि 17 महीनों की सरकार में रहकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लाखों बेरोजगारों को नौकरियां देने का काम किया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमेशा समानता के साथ बिहार की तरक्की की बात कर रहे हैं। केंद्र एवं बिहार सरकार किए गए वादों पर 10 फीसदी भी काम नहीं किया है। बेरोजगारों को रोजगार देने के बदले लोगों को जात धर्म में बांटने का काम कर रही है। यह सब टीकरम बाजी अब जनता जान चुकी है। विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि देश 225 लाख करोड़ का कर्जा में डूब चुका है।

राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, संगठन प्रभारी फैज अहमद फैज मुखिया शाहबाज आलम उस्मान गनी, देवन यादव, मजहरुल हक, फारुख आलम, अमर पासवान, प्रवेज आलम, शाहनवाज हैदर, फिरोज आलम, आफाक आलम, मुसफीक आलम, जमील अख्तर, सद्दाम हुसैन, सायम प्रवेज, दीपक कुमार सिन्हा, तबरेज हासमी, शाहजाद कौसर, अब्दुस सलाम, इमरान आलम, जहांगीर आलम, मुशाहरजा समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>