Published On: Wed, Dec 18th, 2024

Bihar News: गया में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, पुलिस के साथ FSL और डॉग स्कॉड टीम जांच में जुटी


Gaya: Youth killed by hitting with bricks and stones, FSL and dog squad team investigating along with police

घटना की छानबीन करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दखनेर गांव के गली में युवक बिगन पासवान (35) का शव बरामद हुआ। मृतक का सिर ईंट-पत्थर से कूच दिया गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परैया थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष सर्वनारायण अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

Trending Videos

 

मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति

मृतक की पहचान बिगन पासवान के रूप में हुई है, जो दखनेर गांव का निवासी था। वह चार बेटियों और एक बेटे का पिता था। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं, गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दी कि टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वॉड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन की प्रक्रिया जारी है।

 

हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। परैया थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी आशीष भारती ने आश्वासन दिया कि कांड में शामिल अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

गांव में तनाव और दहशत का माहौल

इस घटना के बाद दखनेर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश की आशंका जता रहे हैं। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>