{“_id”:”6762beb788c198d063095525″,”slug”:”bihar-news-young-man-brutally-murdered-in-gopalganj-first-shot-and-then-beaten-with-a-brick-by-criminals-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: गोपालगंज में युवक की निर्मम हत्या, पहले गोली मारी फिर ईंट से पीट-पीटकर अपराधियों ने मार डाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र गोपालामठ गांव में युवक निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पहले उसे गोली मारी फिर ईंट से पीट पीट कर मार डाला। बुधवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई। इस घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव निवासी स्वर्गीय सुखराम राम का पुत्र सिकंदर राम की रूप में की गई।
Trending Videos
घर से बाहर निकला था, वापस नहीं लौटा
मृतक युव की पत्नी तारा देवी ने बताया कि हर दिन के तरह मंगलवार की शाम अपना पिकअप चलाकर देर शाम घर पहुंचे। इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन पर बात करते हुए वह घर से बाहर निकला। लेकिन, दुबारा वह अपने घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसके मोबाइल पर फोन किए लेकिन उसका मोबाइल बंद हो गया। इससे परिजनो को परेशानी बढ़ने लगी। पूरा परिवार चिंता में डूब गया। और उसकी खोजबीन शुरू की गई। देर रात उसकी खोजबीन होती रही लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। लेकिन सुबह कुछ लोगों ने उसके घर से करीब दो सौ मीटर के दूरी पर उसका शव स्थानीय लोगो ने देखकर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कर चीत्कार मार कर रोने बिलखने लगे।
एसपी ने दिया हत्यारे की गिरफ्तारी का निर्देश
बताया जाता है कि मृतक युवक लोन पर पिकअप और साउंड बॉक्स खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई गई। घटनास्थल से एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिकंदर अपने दो भाईयो में सबसे बड़ा था। चार साल पहले तारा देवी से शादी हुई थी। एक बेटा है रितिक कुमार और एक छोटा भाई श्रीकांत राम है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी ने घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। साथ ही जल्द से जल्द हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।