Published On: Wed, Dec 18th, 2024

Bihar News: घर वाले करवा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बारात से पहले पहुंच गई पुलिस-प्रशासन की टीम


Bihar News: Police-administration team stopped marriage of minor girl in Kishanganj; child marriage

बाल विवाह की सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के वार्ड संख्या 3 में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की की शादी करवाई जा रही थी। लेकिन, बारात पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई। शादी को लेकर घर में सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। ऐसे में शादी को रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग से एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्ची के माता पिता को समझाया गया। कम उम्र में शादी होने के दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इसकी कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। तब जाकर घर वालों ने बच्ची की शादी नहीं करने का फैसला लिया। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करवाएंगे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बच्ची के अभिभावक से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया है।

Trending Videos

बाल विवाह को रोकने का निर्देश दिया

बताया जा रहा है कि किशनगंज की जन निर्माण केन्द्र की टीम को इस शादी की सूचना मिली थी। संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष कुर्लीकोर्ट को तुरंत उक्त बाल विवाह को रोकने का निर्देश दिया।

शादी को लेकर घर में सारी तैयारी हो चुकी थी

इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुर्लीकोर्ट थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल एवं जन निर्माण केन्द्र की संयुक्त टीम दल बल के साथ मंगलवार रात्रि सूचना स्थल पर पहुंचे जहां उसकी शादी हो रही थी। शादी की पूरी रस्में तैयार हो चुका था। बराती कुछ देर में पहुंचने वाले थे, खान पान भी बन कर तैयार था। घर में पंडाल भी लगाई गई है। परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने इस शादी पर रोक लगा दी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>