Bihar News: घर वाले करवा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बारात से पहले पहुंच गई पुलिस-प्रशासन की टीम
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: घर वाले करवा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बारात से पहले पहुंच गई पुलिस-प्रशासन की टीम Bihar News: Police-administration team stopped marriage of minor girl in Kishanganj; child marriage](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/17/bl-vavaha-ka-mamal-ma-aaii-kama_2f7b9cf6bdecda75bf4a55925bc478d0.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
बाल विवाह की सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के वार्ड संख्या 3 में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की की शादी करवाई जा रही थी। लेकिन, बारात पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई। शादी को लेकर घर में सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। ऐसे में शादी को रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग से एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्ची के माता पिता को समझाया गया। कम उम्र में शादी होने के दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इसकी कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। तब जाकर घर वालों ने बच्ची की शादी नहीं करने का फैसला लिया। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करवाएंगे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बच्ची के अभिभावक से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया है।