Bihar News : बीपीएससी परीक्षा पर आयोग के फैसले के बाद सामने आए खान सर; परीक्षा के दिन की सारी बात बताई
खान सर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिक्षक और यूट्यूबर खान सर कई दिनों बाद मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने पटना पुलिस और बीपीएससी 70वीं परीक्षा के सवाल पर जवाब दिया है। सोमवार दोपहर उन्होंने कहा कि पटना पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। परीक्षा से पहले छात्र नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने गए तो उनपर लाठीचार्ज किया गया। इसलिए मैं वहां गया। मैंने बीमार था। मैंने सोचा अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी। इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।