Published On: Mon, Dec 16th, 2024

Bihar News : बीपीएससी परीक्षा पर आयोग के फैसले के बाद सामने आए खान सर; परीक्षा के दिन की सारी बात बताई


Bihar News: Khan sir gave statement on BPSC exam and Patna Police: Bihar Exam, BPSC 70th, Local News

खान सर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शिक्षक और यूट्यूबर खान सर कई दिनों बाद मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने पटना पुलिस और बीपीएससी 70वीं परीक्षा के सवाल पर जवाब दिया है। सोमवार दोपहर उन्होंने कहा कि पटना पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। परीक्षा से पहले छात्र नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने गए तो उनपर लाठीचार्ज किया गया। इसलिए मैं वहां गया। मैंने बीमार था। मैंने सोचा अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी। इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।

Trending Videos

इस के मुद्दे पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन किया गया था

बता दें कि छह दिसंबर को बीपीएससी के पास बेली रोड पर अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया था। विरोध प्रदर्शन बढ़ते देख पटना पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामला तूल पकड़ा तो खान और रहमान सर छात्रों के बीच आए। दोनों शिक्षकों ने भी बीपीएससी से नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने की मांग की। हालांकि बीपीएससी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी नहीं माने गर्दनीबाग जाकर प्रदर्शन करने लगे। देर शाम खान सर छात्रों के बीच पहुंचे। वहां पर खान जीएस सेंटर की टीम की ओर से आरोप लगाया कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ी।

पटना पुलिस ने गिरफ्तारी की बात से किया था इनकार

इधर, पटना पुलिस ने साफ किया कि खान सर को न गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया था। इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी खान सर पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया। बिहार लोक सेवा आयोग ने भी इस बात को माना और कार्रवाई की बात कही।   

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>