Published On: Mon, Dec 16th, 2024

नक्सली कमांडर हिडमा के गढ़ में अमित शाह, गुंडम के स्कूल में जाना बच्चों का हाल



बीजापुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों के गढ़ गुंडम में सोमवार को जनता से संवाद करने पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री स्थानीय स्कूल में भी गए और न्यूज़ 18 इंडिया की टीम उनके साथ थी. गुंडम इलाके में बना यह स्कूल 2005 से पहले तक संचालित होता था, लेकिन नक्सलियों ने इसकी पूरी इमारत को तबाह कर दिया और पिछले 19 साल से यहां पर कोई पढ़ाई नहीं हो रही है यानी कि जिन बच्चों का भविष्य बनने को है उसके पिछले 19 साल से बर्बाद हो गए और वह नक्सल के दलदल में फंसते चले गए.

ये बात गौर करने वाली है कि यह इलाका नक्सली कमांडर हिडमा का गढ़ है. इस साल फरवरी के महीने में जब यहां पर सुरक्षा बलों का कैंप बना तब स्कूल की टूटी हुई इमारत भी बननी शुरू हो गई. स्थानीय प्रशासन को यह उम्मीद है कि कुछ ही महीने में स्कूल की इमारत बनकर तैयार हो जाएगी और तब तक कच्चे ढांचे में यहां के बच्चों को पढ़ाया जाता है. प्रशासन ने टीचर की ड्यूटी यहां पर लगाई है और बच्चों के पोषण के लिए नियमित मिड डे मिल भी यहां पर सप्लाई की जाती है. कक्षा 2 तक फिलहाल अभी यहां पर पढ़ाई हो रही है

गृह मंत्री अमित शाह इस स्कूल में पहुंचे और कैसे पढ़ाई हो रही है बच्चों से और शिक्षकों से इस बारे में संवाद किया. फिलहाल इस छोटी से स्कूल में 42 बच्चों के पढ़ने की कैपेसिटी है, लेकिन इस वक्त सिर्फ 28 बच्चे यहां पर मौजूद हैं. बच्चे क्यों नहीं स्कूल में आ रहे हैं? गृह मंत्री अमित शाह ने अटेंडेंस के जरिए इसकी जानकारी टीचर से ली. इसके बाद गृह मंत्री का टीचर को सुझाव था कि वह इन बच्चों की माता की एक कमेटी बनाएं जो अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजें.

स्थानीय प्रशासन की योजना है… ठीक इस स्कूल के पीछे जो पक्का स्कूल बन रहा है, उसके बन जाने से यहां पर बच्चों की तादाद ज्यादा बढ़ जाएगी और अटेंडेंस की जो यह समस्या अभी आ रही है, वह आने वाले दिनों में नहीं आएगी. इसके अलावा फिलहाल कक्षा 2 तक चलने वाले इस स्कूल को हाई स्कूल तक भी ले जाने की प्रशासन की योजना है.

खास परिस्थितियों में संचालित हो रहे इस स्कूल में प्रशासन ने नक्सलियों की गढ़ में रह रहे स्थानीय निवासियों के बच्चों को बहुत सहूलियत दी है. उनको एज रिलैक्सेशन दिया गया है. इसके अलावा उनकी वर्दी, उनके पढ़ाई का सामान का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह के स्कूल के दौरे से एक और जहां इस बात की जानकारी मिली कि छात्रों को क्या पढ़ाया जा रहा है तो दूसरी ओर यहां स्कूल संचालकों को महत्वपूर्ण गाइडेंस भी मिला कि कैसे समाज एक साथ मिलकर जब काम करता है तो शिक्षा का अभाव भी काफी आसानी से दूर हो सकता है.

Tags: Amit shah, Naxalites news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>