{“_id”:”675dabb6fe6b9732f10f67f0″,”slug”:”bihar-tired-of-her-husband-torture-watchman-bahu-committed-suicide-sasaram-body-was-found-hanging-from-noose-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर चौकीदार की बहू ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निगम सासाराम के मोहद्दीगंज मोहल्ले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक 40 वर्षीय महिला ने अपनी जान दे दी है। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम घटी इस घटना ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है।
Trending Videos
बताया जाता है कि चौकीदार गौरीशंकर यादव की बहू अनीता कुमारी का उसके पति राहुल कुमार से अक्सर विवाद होता रहता था और शनिवार शाम भी घटना से कुछ देर पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी। उसके बाद अनीता कुमारी ने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। हालांकि, इस दौरान मृतका के बच्चे और अन्य परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खूब खटखटाया, लेकिन जब काफी देर बाद दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बल प्रयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई और घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं, घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाने के सहायक थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह बताया कि मोहद्दीगंज मोहल्ले में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
नशे में रहता है मृतका का पूरा परिवार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अनीता कुमारी का पूरा परिवार पूरे दिन नशे में रहता है। इसको लेकर अक्सर परिवार में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। चौकीदार गौरीशंकर यादव के चार पुत्र हैं और पिता समेत सभी चारों पुत्र पूरे दिन नशे में रहते हैं। दरअसल, मृतका अनीता कुमारी उनके सबसे बड़े बेटे की पत्नी थी तथा मृतका को एक बेटा और एक बेटी हैं। जबकि उसका पति खेती बाड़ी का काम करता है।
चौकीदार के पत्नी की पूर्व में संदेहास्पद स्थिति में हो चुकी है मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 10 वर्ष पूर्व चौकीदार गौरीशंकर यादव की पत्नी का भी संदेहास्पद स्थिति में स्वर्गवास हो गया था। चूंकि अब चौकीदार के बड़े बेटे की पत्नी ने भी फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों की माने तो घटना से कुछ देर पूर्व पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हो रहा था, जिसके बाद पत्नी ने यह कदम उठाया।