Bihar News: तेज रफ्तार का कहर… ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायलBihar News: तेज रफ्तार का कहर… ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायलBihar News: तेज रफ्तार का कहर… ट्रक और कार की भी
{“_id”:”675c365241fa6b97c306ede7″,”slug”:”chhapra-news-two-people-died-in-a-fierce-collision-between-a-truck-and-a-car-two-seriously-injured-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: तेज रफ्तार का कहर… ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मामले की जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग (एनएच-531) पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास हुआ। मृतकों में बीएमपी जवान और कार चालक शामिल हैं, जबकि घायलों में एक चिकित्सक और एक पुलिसकर्मी हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Trending Videos
टक्कर से उड़े कार के परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब सीवान जिले के आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमितेश कुमार, बीएमपी जवान कौशल कुमार प्रसाद, पुलिसकर्मी संतोष तिवारी और चालक परमेश्वर प्रसाद के साथ सोनपुर मेले से लौट रहे थे। उनकी कार बेलदारी गांव के पास एक लाइन होटल के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों में भोजपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र के घोरदी गांव निवासी बीएमपी जवान कौशल कुमार प्रसाद (44) और सीवान जिले के आंदर निवासी कार चालक परमेश्वर प्रसाद (40) शामिल हैं। वहीं, सीवान के आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. अमितेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि रोहतास जिले के तेतरी गांव निवासी पुलिसकर्मी संतोष तिवारी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है।
मौके से वाहन समेत फरार हो गया ट्रक चालक
घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार और एएसआई रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा के सदर अस्पताल भेज दिया गया। क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा-सीवान मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।