Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Bihar: BPSC परीक्षा में कदाचार करने पर पांच वर्षों के लिए एग्जाम में भाग लेने से होंगे वंचित, लगाया गया जैमर


Bihar News If you commit malpractice in BPSC exam you will be barred from appearing in exam for five years

कलेक्टर की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में 13 दिसंबर को नौ केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। परीक्षा में 5088 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। डीएम तरनजोत सिंह एवं एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया है। 

Trending Videos

ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने बताया कि मधेपुरा में 13 दिसंबर को 5088 परीक्षार्थी के लिए नौ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर ईरेजर एवं ब्लैड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा। 

सभी केंद्र पर लगाया गया जैमर

केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटे पूर्व 13 दिसंबर को एकल पाली के लिए सुबह 9.30 बजे से उम्मीदवारों की सघन जांच के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एकल पाली के लिए सुबह 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा संचालन में शामिल वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 

डीएम ने डीईओ को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम एवं सभी परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाने का काम परीक्षा की निर्धारित तिथि से कम से कम एक दिन पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस कार्य की प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त परीक्षा के अवसर पर संभावित आकस्मिक विधि-व्यवस्था कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को नियंत्रित करने के उद्येश्य से समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 06476-222220) की स्थापना की गई है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>