Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Crime In Bihar: कंकाली मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी इस हत्या मामले में है गवाह


Crime In Bihar Darbhanga miscreants shot priest of Kankali temple injured is witness in this murder case

पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कामेश्वर धार्मिक न्यास के तहत संचालित दरभंगा के रामबाग किला स्थित कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की हत्या मामले का गवाह उनके पुत्र वैभव झा उर्फ गोलू को अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना उस समय घटी जब वह देर शाम अपने चाचा के अंतिम संस्कार से सीतामढ़ी से लौटने के दौरान चोरौत और पुपरी के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने घेरकर पहले मारपीट करना शुरू किया। विवाद बढ़ने पर कमर से अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगे। इस दौरान बचने के क्रम गोली उनके दाहिने हाथ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हंगामा सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटाते देख कर अपराधी भाग गए। जख्मी हालत में उसे डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

बता दें कि अक्तूबर 2021 की अहले सुबह कंकाली मंदिर के पुजारी राजीव कुमार झा अंटू की हत्या अपराधियों ने मंदिर परिसर में ही गोली मारकर दी थी। इस मामले की सुनवाई अभी दरभंगा व्यवहार न्यायालय में चल रहा है, जिसकी गवाही अभी चल रही है। इस मामले का एक गवाह आयुष वैभव भी है, इसकी गवाही होनी पिता हत्या मामले में बाकी है।

आयुष वैभव ने बताया कि वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। लौटते समय दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और नाम पूछा। इस पर आयुष वैभव ने अपना परिचय दिया, जिसे सुनते ही अपराधियों ने पिस्तौल तान दी और कहा कि पुजारी हत्या में गवाही क्यों दें रहे हो, जिस पर आयुष ने अपराधियों से कहा कि आप कौन हैं और मुकदमे से क्या मतलब है। यह सुनते ही अपराधी ने फायरिंग कर दिया। बताया जाता है कि आयुष वैभव ने फायरिंग के दौरान पिस्तौल पर हाथ मार दिया, जिस वजह से गोली हथेली को छेदकर निकल गई। आयुष के चिल्लाने और फायरिंग की आवाज पर लोग दौड़े तो अपराधी फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने स्वजन की सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में आयुष को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले कंकाली मंदिर के पुजारी एवं आयुष वैभव के पिता राजीव झा की हत्या गोली मारकर की गई थी, जिसका मुकदमा दरभंगा सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रहा है। इस मामले में अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही कराई गई है। जल्द ही इसका फैसला आने वाला है। आयुष वैभव के स्वजन परवीन कुमार ने बताया कि इसी को लेकर गोली मारी गई है। उन्होंने आयुष की सुरक्षा की मांग की है। बताया है कि अपराधी दोबारा भी हमला कर सकते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>