भिवानी में मंत्री श्रुति चौधरी का कांग्रेस पर तंज: बोलीं- जिस दिन ये नेता प्रतिपक्ष चुन लेंगे, हम नारियल फोड़ स्वागत करेंगे – Bhiwani News
भिवानी में विजेता टीम को ट्राफी देते हुए मंत्री श्रुति चौधरी।
हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस जिस दिन नेता प्रतिपक्ष चुन लेगी, हम उस दिन नारियल फोड़ कर स्वागत करेंगे। वे भिवानी में राष्ट्र स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने पहुंची थी। उन
.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है। हाल ही में राज्यसभा में भी भाजपा ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है। चौधरी ने कहा कि सखी बीमा योजना के तहत प्रदेश में 33 हजार के लगभग महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें बीमा सखी बनाया जाएगा। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मौजूद रहे।
खेल स्कूल मुकाबले में जोर आजमाइश करते हुए लड़कियां।
श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि यहां एक दूसरे की टांग खींचने वाले नेता हैं। कांग्रेस की नीतियों की बजाय अपने हित उनको सर्वोपरी हैं। कांग्रेस तो विधानसभा में विपक्ष का नेता भी नहीं चुन सकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस दिन नेता प्रतिपक्ष चुन लेगी, हम उस दिन नारियल फोड़ कर स्वागत करेंगे। गुटबाजी के कारण नेता प्रतिपक्ष का चुनाव यहां आसान नहीं है।
प्रतियोगिता में ये टीमें रही विजेता
भिवानी के भीम स्टेडियम में जारी 68वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में 19 आयु वर्ग में लड़कों में हरियाणा की टीम ने 46 के मुकाबले 66 अंक प्राप्त कर दिल्ली की टीम को 20 अंकों से हराया। लड़कों में तीसरे स्थान पर नवोदय विद्यालय समिति की टीम विजेता रही। वही लड़कियों में अंतिम मुकाबला हरियाणा व पंजाब के बीच रहा, जिसमें हरियाणा की टीम ने 41 अंक प्राप्त कर विजेता बना।
वही पंजाब की टीम ने 23 अंक प्राप्त किए। वही लड़कियों की टीम में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही। महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।