Bhagyashree said: I want to become the brand ambassador of Rajasthan | भाग्यश्री बोली: मैं चाहती हूं राजस्थान की ब्रांड एम्बेसेडर बनूं: राजस्थान मेरा ससुराल, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा रात को दुल्हन की तरह नजर आता है – Jaipur News
बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री इन दिनों जयपुर में है। एक वेडिंग में शिरकत करने आई भाग्यश्री ने अपनी ट्रेवल डायरी पर बात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान से उनका गहरा नाता रहा है, यहां उनका ससुराल है और शादियों के सी
.
भाग्यश्री ने कहा कि मेरी ट्रैवल डायरी के बारे में सभी जानते हैं, यह बहुत फेमस हो चुकी है, क्योंकि मुझे ट्रैवल करना बहुत पसंद है। वहीं अगर बेस्ट डेस्टिनेशन की बात की जाए तो मेरे लिए राजस्थान सबसे पसंदीदा जगह रहा है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे शहरों के अलावा बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें अभी भी देखना बाकी है। टूरिज्म की बात की जाए तो राजस्थान का टूरिज्म अनबीलिवेबल है। इसका मतलब आउटसाइडर्स के लिए नहीं, हम हिंदुस्तानी भी पूरा हिंदुस्तान अच्छे से नहीं देख पाते।
क वेडिंग में शिरकत करने आई भाग्यश्री ने अपनी ट्रेवल डायरी पर बात की।
भाग्यश्री ने कहा कि अभी तो फिलहाल वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में इस सीजन में मैं जयपुर में दो-तीन बार आने वाली हूं, सिर्फ शादियां अटेंड करने के लिए। यहां के होटल्स का कोई मुकाबला नहीं है, जो एक्सपीरियंस यहां मिलता है, शायद ही कहीं ओर मिल पाता है। जयपुर की बात की जाए तो यहां बहुत सारा डेवलपमेंट हुआ है। यहां की सर्विसेज बहुत अच्छी हैं, सड़के बहुत अच्छी हो गई हैं। अभी राइजिंग राजस्थान भी खत्म हुआ है। सच में यह राइजिंग राजस्थान ही है।
मैं सभी से कहती हूं कि राजस्थान आना मत भूलिए। मेरी कामना है कि मैं राजस्थान की ब्रांड एंबेसडर बनूं। मेरा यहां ससुराल भी है। स्टैच्यू सर्किल से लेकर सीधे विधानसभा तक जैसे जयपुर दुल्हन की तरह नजर आता है। यह बहुत खूबसूरत नजारा है।