पानीपत में अकाउंटेंट के मकान में चोरी: सुबह से दोपहर तक बंद था घर; कैश-आभूषण किए चोरी, बाइक पर आए थे चोर – Panipat News
हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर 6 स्थित एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। सुबह से दोपहर तक बंद रहे मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ली। घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर गए हुए थे। दोपहर को जब वे लौटे तो इसका खुलासा हुआ
.
सुबह 9 बजे निकले थे परिजन, दोपहर साढ़े 3 लौटे
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में विष्णु दत्त ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 6 का रहने वाला है। वह सेक्टर 29 पार्ट 2 में स्थित एक कंपनी में अकाउंटेंट है। 11 दिसंबर को वह उसके दोनों बच्चे, उसकी पत्नी तथा वह खुद अपने-अपने काम पर चले गए थे। वे सभी सुबह 9 बजे गए थे। घर को लॉक लगाकर गए थे।
दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब वे वापस लौटे, तो देखा कि घर के भीतर हॉल का ताला टूटा हुआ था। अंदर दोनों कमरों में देखा तो अलमारियों का सारा सामान बिखरा हुआ था। उनकी अलमारियों से 65 हजार रुपए कैश, तीन तोले वजनी सोने के दो कड़े, आधा तोला वजनी सोने के टॉप्स, आधा तोला वजनी सोने की अंगूठी, एक चांदी का बड़ा सिक्का, चार चांदी के छोटे सिक्के, 3 जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी हो गए थे। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें पता लगा कि प्लसर बाइक सवार दो युवक चोरी कर ले गए।