cold increased due to cold winds | सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड: सवाई माधोपुर में शीतलहर का दौर शुरू, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंचा – Sawai Madhopur News
राजस्थान में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के अधिकतर जिले शीतलहर की जद में हैं। जिससे सवाई माधोपुर में भी पिछले कुछ दिनों से सर्दी बढ़ गई है। यहां अब सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। सवाई माधोपुर में बुधवार को सर्द हवाओं ने गलन को बनाए रखा। यह
.
तेज ठंड का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग के अनुसार पूरे माह तेज सर्दी पड़ने की संभावना है, लेकिन इस सप्ताह सुबह व शाम को अधिक सर्दी का असर दिखेगा। दोपहर तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है। गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे हैं।
बर्फबारी से बढ़ी ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से सवाई माधोपुर में तापमान गिरावट हुई है। जिसके चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। बर्फबारी के असर से सवाई माधोपुर में शीतलहर का दौर जारी है। इसी कारण से यहां पूरे माह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।