Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Bhajanlal convoy accident case : DCP तेजस्विनी गौतम करेंगी केस की जांच, जानें कौन थे ASI सुरेन्द्र सिंह?



विष्णु शर्मा.

जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा के काफिल से जगतपुरा में टैक्सी कार टकराने से हुए हादसे की जांच के लिए डीजपी यूआर साहू नेउच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस केस की जांच जयपुर पूर्व डीसीपी तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है. इस हादसे में मारे गए एएसआई सुरेन्द्र सिंह चौधरी को आज जयपुर स्थित चांदपोल पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायल एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया था.

हादसे के शिकार हुए एएसआई सुरेन्द्र सिंह मूल रूप से अलवर जिले के काठ का माजरा गांव के रहने वाले थे. वे फिलहाल जयपुर के वैशाली नगर के रह रहे थे. सुरेंद्र सिंह की पत्नी संस्कार स्कूल वैशाली नगर में टीचर हैं. सुरेंद्र सिंह के बेटे ने हाल ही में MBBS की डिग्री हासिल की है. वे फिलहाल इंटर्नशिप कर रहे हैं. उनकी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन रहे हैं. सुरेन्द्र सिंह के निधन के बाद वे भी देर रात जयपुर पहुंच गए.

देर रात डीजीपी पहुंचे अस्पताल
एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मौत के बाद जयपुर पुलिस महकमे में मातम छाया हुआ है. इलाज के दौरान एएसआई के निधन के बाद उनके शव का जयपुरिया अस्पताल में देर रात पोस्टमार्टम करवाया गया. इस दौरान डीजीपी उत्कल रंजन साहू और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. एएसआई का आज उनके अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रॉन्ग साइड से तेजी से आई कार ने उड़ा दिया था एएसआई को
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक एएसआई सुरेन्द्र सिंह वीआईपी मूवमेंट के दौरान ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान एक कार रॉन्ग साइड से तेजी से आई. कार चालक पुलिसकर्मी के इशारे को नजरअंदाज आगे बढ़ गया. उसके बाद कार ने कारकेड की वार्निंग गाड़ी टक्कर मार दी थी. टक्कर मारने के बाद वह कार बेकाबू होकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई.

चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे
इस दौरान कार ने वहां खड़े एएसआई को टक्कर मार दी. हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं कार सवार दोनों लोग भी घायल हो गए. उनमें से एक का महात्मा गांधी और एक का खंडाका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल चार पुलिसकर्मियों का इलाज जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने एएसआई सुरेन्द्र सिंह के निधन पर शोक जताया है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Big accident

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>