Pyara Hindustan Group Raised Funds For The Green Kumbh Campaign – Amar Ujala Hindi News Live
प्यारा हिन्दुस्तान ग्रुप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्यारा हिन्दुस्तान ग्रुप के संचालक रमेश थावानी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को डिस्पोजल और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी ‘थाली-थैला’ अभियान के बारे में उन्हें पता चलने पर ग्रुप के सदस्य हेमंत तनवानी व नंदू सतवानी के नेतृत्व में टीम जुटी और मात्र वाटसएप ग्रुप के माध्यम से ही सहयोग राशि एकत्रित कर 245 किट आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जोधपुर प्रांत सह संयोजक तेजसिंह पंवार व अशोक राजपुरोहित को सौंपे गये।