Published On: Tue, Dec 10th, 2024

खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी! इस दिन से लगते वाला है 2 दिन का मेला, बाबा के दरबार में लगेगी भीड़



सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भक्तों के लिए एकादशी का दिन बहुत विशेष होता है. इस दिन बाबा श्याम के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. एकादशी के दिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य बड़े शहरों से बाबा श्याम के भक्त आते हैं और लखदातार के दर्शन करते हैं. इस दिन खाटूश्याम जी में दो दिवसीय मेले का आगाज भी होता है. यह मेला एकादशी को शुरू होता है और द्वादशी तक रहता है.

बाबा श्याम का मासिक मेला कल से शुरू
बाबा श्याम के मासिक मेले का आगाज कल 11 दिसंबर को एकादशी के दिन से होगा. मेले को लेकर बाबा श्याम का दरबार सजने लगा है. कल अल सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी. आज से ही हाथों में बाबा श्याम की ध्वजा हाथ में लिए दूर-दूर से भक्त खाटूश्याम जी पहुंच रहे हैं. अब एकादशी और द्वादशी के दिन बाबा श्याम की विशेष आरती की जाएगी.

लाखों की संख्या में भक्त आएंगे खाटूश्याम
खाटूश्याम जी स्थित बाबा श्याम के दरबार में लगने वाले दो दिवसीय मासिक मेले में आज से भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है. कल सुबह से ही देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में आने का सिलसिला तेज होगा. बाबा श्याम के इस मासिक मेल को लेकर लोगों में विशेष मान्यताएं हैं. लोगों की मान्यता है कि मेले के दिनों में बाबा श्याम के दर्शन करने पर बाबा श्याम से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

ये भी पढ़ें:- हेलीकॉप्टर से हुआ था इस आतंकी पेड़ के बीज का छिड़काव, एक बार शरीर में चुभते ही ‘राम नाम सत्य’! कैसे हटाएं

कौन हैं बाबा श्याम
हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि “बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाओगे, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे”.

Tags: Khatu Shyam, Local18, Rajasthan news, Sikar news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>