Published On: Tue, Dec 10th, 2024

Kekri News: 6540 Students Will Give Half Yearly Examination Without Studying, Books Of Two Subjects Not Found – Amar Ujala Hindi News Live


केकड़ी ब्लॉक में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को स्वास्थ और शारीरिक शिक्षा तथा कंप्यूटर विषय की किताबों का अब तक भी इंतजार है। जबकि चंद दिनों बाद ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है। विद्यार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि बिना पढ़ाई व बिना किताबों के इन विषयों की परीक्षा कैसे दें। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में किताबें ही नहीं दी गई हैं, ना ही ये किताबें बाजार में उपलब्ध हैं।

Trending Videos

स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा विषय को शिक्षा विभाग ने अनिवार्य कर रखा है, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा वालों के लिए कंप्यूटर विषय ऐच्छिक है। इन विषयों की अब तक भी किताबें नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं। आधा सत्र बीत जाने के बावजूद किताबें नहीं आई हैं, जबकि 14 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं हैं, जिसमें ब्लॉक के कुल 6540 विद्यार्थी कैसे इन विषयों का पेपर हल करेंगे।

संस्था प्रधानों ने बताया कि किताबों की यह समस्या इस साल की नहीं, बल्कि पिछले 5 साल से चल रही हैं। कई स्कूल इधर-उधर से जुगाड़ कर इक्का-दुक्का किताब मंगवा लेते हैं, उससे पूरी कक्षा को पढ़ा रहे हैं। कइयों के पास तो एक भी किताब नहीं है। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि बाजार में भी ये किताबें नहीं मिलतीं क्योंकि शिक्षा विभाग इन्हें जारी करता है।

सरकारी व निजी स्कूलों के अध्यापक शारीरिक शिक्षा व कंप्यूटर विषय को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन कंटेंट का सहारा ले रहे हैं लेकिन उसमें भी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं होने से परेशानी आ रही है। शिक्षकों ने बताया कि अन्य विषयों के साथ ही शारीरिक शिक्षा की पुस्तकें भी राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल से नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान है, लेकिन पांच साल से पुस्तकें नहीं पहुंच रही हैं।

इन्होंने कहा

किताबें आगे से ही नहीं आ रही हैं। राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल ही इस बारे में पूरी जानकारी दे पाएगा।

 -विष्णु शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, केकड़ी

तीसरी से छठी तक की किताबें तो आई थीं, लेकिन 9वीं से 12वीं क्लास की क्यों नहीं आ रही हैं, इसे दिखवाते हैं। 

-जगनारायण व्यास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, अजमेर

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>