Published On: Mon, Dec 9th, 2024

रोडवेज बसों का 400 किमी तक रोजाना करना होगा संचालन, कम चलाने पर ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई



झुंझुनूं. रोडवेज की हर बस अब कम से कम 400 किलोमीटर प्रतिदिन चलानी होगी. रोडवेज प्रशासन ने आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार की कवायद को अमली जामा पहनाते हुए निर्णय लिया. इससे कम संचालन पर संबंधित चालक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. औसत का भी ध्यान रखना होगा. रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किमी औसत निकालना होगा. इन बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई. उन्हें अधिक समय तक स्टेयरिंग संभालना होगा. चालक-परिचालकों में इस आदेश के बाद चिंता बनी हुई है.

रोडवेज प्रबंधन के अनुसार पहले रोडवेज बसें तय रूटों पर 300 से 350 किमी चलती थी कभी इससे कम चलती थी. मुख्यालय ने किलोमीटर बढ़ाकर स्टाफ पर भार बढ़ा दिया. पहले से ही स्टाफ की कमी से रोडवेज जूझ रहा है. झुंझुनूं आगार में बसें पहले 45 हजार किलोमीटर तक का सफर तय कर लेती थी. लगातार घटती बसों की संख्या के बाद किलोमीटर में कमी आई है. स्टाफ की कमी से पहले से चालकों को अवकाश नहीं मिल पा रहा है. झुंझुनूं आगार में 77 बसों का शेड्यूल है.

जमा राशि होगी जब्त
रोडवेज प्रशासन ने निगम को घाटे से उबारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया. चालकों के साथ परिचालकों पर अंकुश लगाया है. बस में बिना टिकट के दो यात्री मिलने पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा. इसी तरह बस सारथी योजना में कार्यरत परिचालक को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. जमा अमानत राशि भी जब्त कर ली जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:51 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>