The student committed suicide by jumping from the fifth floor | पांचवी मंजिल से कूद छात्रा ने किया सुसाइड: मां और भाई के साथ रह रही थी कोटा, नीट की कर रही थी तैयारी – Kota News

पांचवी मंजिल से कूद छात्रा ने किया सुसाइड
कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिए। छात्रा ने पांचवी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। मामला बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि छात्रा बागिशा तिवारी, रीवागढ़ मध्यप्रदेश की रहने
.
जवाहर नगर थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि बगिशा तिवारी (18) रिवागढ़ मध्य प्रदेश की रहने वाली थी जो पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में उसकी माँ व भाई के साथ रहती थी। छात्रा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी तथा उसका भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी जेईई की तैयारी कर रहा है। छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था। बताया जा रहा है है कि परीक्षा में छात्रा को कम मार्क आने से वो डिप्रेशन में चल रही थी। बुधवार दोपहर उसकी मां कमरे में सो रही थी, इसी दौरान छात्रा अपने कमरे से बाहर आई और खिड़की से नीचे कूद गई। घटना की जानकारी पर छात्रा को निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा के शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया है। छात्रा को नीचे गिरते देते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड सहित आस-पास के दुकानदार व राहगीर भाग कर आए।
नीचे गिरने से फर्श पर छात्रा के सिर से खून बह रहा था। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए अस्पताल की लिए रवाना हुए। पुलिस ने बताया कि छात्रा की मां हार्ट की मरीज है। जिसके कारण मां को छात्रा की मौत के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है। पिता को घटना के बाद फोन पर सूचित किया गया है। पिता विनोद कुमार तिवारी के कोटा पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।