Udaipur Ls Election Result: After Winning, Mannalal Said – The First Task Will Be To Increase Water Storage – Amar Ujala Hindi News Live – Udaipur Ls Election Result:जीतने के बाद मंदिर पहुंचे मन्नालाल, बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Udaipur LS Election Result: जीतने के बाद मंदिर पहुंचे मन्नालाल, बोले - पानी की स्टोरेज बढ़ाना होगा पहला काम Udaipur LS Election Result: After winning, Mannalal said - the first task will be to increase water storage](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/05/rajasathana_311ce3c3512f5e5fe8d12a2a1f47936b.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परिवहन विभाग के उच्च पद से इस्तीफा देकर सांसद का चुनाव जीतने वाले मन्नालाल रावत ने 2 लाख 70 हजार वोटों से हुई जीत को लेकर जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। चुनाव जीतने के बाद रावत ने शहर के मध्य सूरजपोल चौराहे पर लगी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रावत ने अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान में गर्मी प्रचंड रूप ले चुकी है। उदयपुर के तापमान में भी बीते सालों की तुलना में वृद्धि हुई है। गर्मी बढ़ने के साथ जनता पानी की कमी और गुणवत्ता में गिरावट से परेशान है। दूसरी तरफ हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में बरसने वाला पानी स्टोरेज के साधन नहीं होने के कारण बहकर गुजरात होते हुए समुद्र में विलीन हो जाता है। रावत ने
कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे पहला काम पानी का स्टोरेज बढ़ाने का होगा, जिससे पानी की बूंद-बूंद का मानव और पशु-पक्षियों के लिए उपयोग हो।