Bihar News: विवाहिता की फांसी लगाकर हुई हत्या, आरोपी पति फरार; पीहर पक्ष ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला
परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में सोनहन पुलिस ने फंदे से लटकता हुआ एक महिला का शव बरामद किया है, जिसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम करने के लिए भिजवा दिया है।
घटना की जानकारी मायके पक्ष को जब मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रह है कि पारिवारिक विवाद में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरोपी पति और घर वाले फरार बताए जा रहे हैं। मृत महिला की पहचान कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के दिनेश प्रसाद की 36 वर्षीय पत्नी लाल मुनी देवी के रूप में हुई है। अभी मौके पक्ष के लोगों द्वारा किसी के ऊपर आवेदन सोनहन थाने में नहीं दिया गया है।
सोनहन थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया सोनहन थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में एक महिला की फांसी लगाकर मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव को घर में लिटाया गया था। गले में फंदे के निशान थे। घर वाले फरार है, कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है। अभी तक मैके पक्ष द्वारा आवेदन थाने को नहीं दिया गया है ।
वहीं, जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया सोनहन थाना क्षेत्र के एक महिला की मृत्यु की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की जांच की गई। प्रथम दृष्टया मामला पति और उसके कुछ लोगों द्वारा मिलकर घटना को अंजाम देने की बात पता चल रही है।