Bihar News: फर्जीवाड़ा कर हर साल सौ करोड़ का कारोबार, इस बड़ी कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली स्टील उत्पाद
मुजफ्फरपुर में नकली स्टील फैक्ट्री का भंडाफोड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में देश की बड़ी स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टील एवं ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के प्रोडक्ट के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे। फर्जीवाड़ा कर हर साल 100 करोड़ के कारोबार भी हो रहे थे। इसका खुलासा तब हुआ जब मुजफ्फरपुर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर गांव में नकली स्टील शीट बनाने वाली एक फैक्ट्री में पहुंची। पुलिस जिंदल स्टील कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी में नकली फैक्ट्री से करोड़ों रुपए की स्टील शीटें जब्त की गई है। हालांकि इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले और इसके मालिक भागने में सफल रहे।