Published On: Sun, Dec 8th, 2024

झांकी में दोनों पक्षों ने 15 मिनट तक फेंके ईंट-पत्थर: खातून बोलीं- कब्रिस्तान में टॉयलेट कर रहे थे, घायल बच्चा बोला- अचानक सिर पर लगा पत्थर – Darbhanga News


दरभंगा में शुक्रवार की रात राम विवाह की झांकी पर बाजितपुर पठानटोली मस्जिद के पास पथराव किया गया। विवाह पंचमी के मौके पर निकाली गई झांकी पर एक पक्ष की ओर से पथराव के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थर फेंके। दोनों पक्षों की ओर से करीब 15 मिनट तक पत्थ

.

वहीं, जुलूस में शामिल एक बच्चा जो भगवान राम के स्वरूप के पास बैठा था, वो पत्थरबाजी में घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी।

मामले में मस्जिद के पास रहने वाली महिला खोजादा खातून ने बताया कि ‘कुछ बच्चे कब्रिस्तान में टॉयलेट करने लगे थे। विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई।’

इस मामले में आज दरभंगा एसपी के निर्देश पर नगर थाना में 211 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है। 200 अज्ञात लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

गर्दन पर तलवार रखकर मारपीट शुरू कर दी

खोजादा खातून ने बताया कि ‘शाम 7:45 बजे जुलूस मस्जिद के सामने खड़ी थी। 15 से 20 लोग कब्रिस्तान की ओर जाने लगे, उन्हें टोका गया। जुलूस में शामिल तीन-चार बच्चे मस्जिद के सामने कुछ दूर पर स्थित कब्रिस्तान में टॉयलेट करने लगे।

ये सब देख मुस्लिम समुदाय के एक बच्चे ने टॉयलेट कर रहे बच्चे को रोका। बस इसी बात पर दोनों समुदाय के बच्चों में झगड़ा शुरू हुआ, जिसमें बड़े भी शामिल हो गए। जुलूस में शामिल बच्चों ने मना करने वाले बच्चे के गर्दन पर तलवार रखकर मारपीट शुरू कर दी।’

वहीं, मोहम्मद जनैद ने बताया कि ‘डीजे पर भड़काऊ गाना बजाया जा रहा था। जब विरोध किया तो मुस्लिम विरोधी नारे लगाए जाने लगे।’

बच्चों को गोद में लेकर भागे

जुलूस पक्ष के लोगों में शामिल राजू सिंह ने बताया कि ‘हम लोग सैकड़ों साल से जुलूस निकाल रहे हैं। ये पहली बार हुआ, जब जुलूस पर पठानटोली में ईंट-पत्थर फेंके गए। जुलूस में शामिल छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह से बचाया गया। रात का समय था, कहां से पत्थर फेंका जा रहा था, पता नहीं चला।’

उन्होंने आगे बताया कि हमसे गलती हुई कि जुलूस के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली। आज तक कभी परमिशन नहीं लिया था, इसलिए इस बार भी नहीं लिया। हम लोगों के साथ ऐसी पहली घटना हुई है। जब पथराव हुआ, तो हम लोग बच्चों को गोद में लेकर भागे, लेकिन हम लोगों ने जवाब नहीं दिया। पांच से आठ साल की उम्र के बच्चों को चोट लगी है।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि ‘सदर एसडीपीओ और नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। जल्द ही सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी।’

फिलहाल क्षेत्र में शांति है

दरअसल, झांकी को तरौनी से बाजितपुर में स्थित मस्जिद तक जाना था। बाजितपुर से इसकी वापसी होनी थी। जैसे ही झांकी मस्जिद के पास पहुंची उसे रोका गया और पथराव किया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति है। पुलिस कैंप कर रही है। लोग अपने काम में जुटे हैं।

सांसद बोले- शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश में जुटे हैं कुछ उपद्रवी

दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि समाज विशेष के कुछ युवक आग से खेलने की कोशिश कर रहे है। कभी राम नवमी तो कभी होली, कभी दुर्गा विसर्जन जुलूस और अभी विवाह पंचमी की झांकी पर पत्थरबाजी करके समुदाय को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।

शीघ्र ही इस घटना के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराएंगे। उपद्रवियों के साथ-साथ उदासीनता बरतने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्रवाई के लिए बात रखेंगे।

वहीं, दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ‘आजमनगर में विवाह पंचमी पर निकली झांकी पर पत्थरबाजी की घटना दुखद है। प्रशासन उपद्रवियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें।’

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>