Ignou Exams From 7th June 30 Exam Centers Set Up In Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की परीक्षाएं 7 जून से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेशभर में तीस परीक्षा केंद्रों में 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। ये परीक्षाएं 5 जुलाई तक चलेंगी। जेल बंदी विद्यार्थियों के लिए कारागरों (जेलों) में तथा विदेशों में भी इग्नू ने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षा के लिए पात्र सभी छात्रों को प्रवेश-पत्र जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी छात्र के पास प्रवेश-पत्र नहीं है, और उसका नाम परीक्षार्थी सूची में है तो उसे परीक्षा में बैठने के लिए अनुमति दी जाए। छात्र परीक्षा के दौरान वैद्य पहचान-पत्र साथ लाएं। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए इग्नू परीक्षा केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर छात्र संपर्क कर सकते हैं।