फार्महाउस के अंदर बैठे थे 40 लोग, झट से अंदर पहुंची पुलिस, नजारा देख अफसरों की
गुरुग्राम. गुरुग्राम पुलिस ने यहां एक गांव स्थित फार्महाउस में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात खादरपुर गांव में मैपल फार्महाउस पर छापा मारा.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कैसीनो संचालकों और वहां जुआ खेल रहे लोगों सहित 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कैसीनो टेबल, 3,180 टोकन और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ताश के छह पैकेट बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 65 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अवैध कैसीनो से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:51 IST