Published On: Sat, Dec 7th, 2024

प्रेमी जोड़े ने किया ऐसा काम की देखते रह गए घरवाले, दिखाई प्यार की ताकत तो हो गए खून के प्यासे, जानें क्या हुआ



चूरू. राजस्थान में आज भी आटा-साटा प्रथा से शादियां होती हैं. यानी लड़के के बदले लड़की या फिर लड़की के बदले लड़का. लेकिन बेमेल होने वाली यह शादियां कई बार फसाद बन जाते हैं तो कई बार ये प्यार की नई इबारत भी लिख देती हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चूरू जिले में. यहां एक लड़की के परिजनों ने उसकी शादी आटा-साटा परंपरा के अनुसार करने की योजना बनाई लेकिन बाद में वे मुकर गए. लेकिन तब तक लड़की लड़के के प्यार में पड़ चुकी थी. बाद में जब परिजन राजी नहीं हुए तो दोनों ने भागकर शादी कर ली.

लव मैरिज करने वाले पति और पत्नी आठवीं पास हैं. लव मैरिज करने के बाद दोनों को जान का खतरा सता है. इसलिए दोनों छिपते-छिपाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मदद की मांग की है. दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है लेकिन उन्हें परिवार वालों से जान का खतरा है. लिहाजा उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.

6 कमरों में 5 महिलाओं के साथ बंद थे 32 युवक, पुलिस ने पहुंचकर हालात देखे तो शरमाकर बंद कर ली अपनी आंखें

प्रेमी जोड़ा खौफ के साए में रह रहा है
इस प्रेम कहानी की नायिका कांता स्वामी (24) चूरू जिले के सुजानगढ़ इलाके के जिन्दरासर गांव की रहने वाली है. जबकि कहानी का नायक उसका प्रेमी दिनेश स्वामी (22) भी इसी इलाके के जगणियां बीदावतान का रहने वाला है. वह किराने की दुकान चलाता है. दोनों ने घर से भागकर जोधपुर में जाकर कोर्ट मैरिज की है. दोनों की शादी की खबर सुनकर उनके परिजन आग बबूला हो गए और उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. इससे डरा यह प्रेमी जोड़ा खौफ के साए में अपना टाइम पास कर रहा है.

घर के कुंडी लगाकर पति के साथ सोई थी पत्नी, आधी रात को कर डाला चौंकाने वाला बड़ा ‘खेल’

जोधपुर जाकर की कोर्ट मैरिज
कांता के मुताबिक उसके परिजन पहले दिनेश से उसकी आटा-साटा पद्धति के तहत उसकी शादी करना चाहते थे. पर बाद में वे मुकर गए. लेकिन उसे दिनेश पंसद आ गया था. दोनों की करीब तीन साल से फोन पर बातचीत हो रही थी. परिजन जब नहीं मानें तो दोनों ने भागकर लव मैरिज करने की प्लानिंग कर ली. दोनों 26 नवंबर को घर से निकले और जोधपुर जा पहुंचे. वहां कोर्ट में शादी कर अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचा दिया.

Tags: Love affair, Love marriage, Love Story

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>