पूर्णिया में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार: फायरिंग का वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट, कट्टा और कारतूस बरामद – Purnia News
पूर्णिया में एक युवक ने फायरिंग का वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया। जिसके बाद फायरिंग करने वाले युवक के पास पुलिस पहुंची। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
.
पुलिस ने युवक के पास से देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक मैगजीन, 12 कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया है। पकड़ा गया युवक बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया दुर्गी टोला निवासी विपुल कुमार है।
मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है।
मामले की जानकारी देते बनमनखी एसडीपीओ।
घर पर पुलिस ने छापेमारी की
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मोहनियों दुर्गी टोला में रहने वाले विपुल कुमार और उसका भगना साकेत कुमार ने दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग करते हुए एक वीडियो बनाया है। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
मामले को लेकर आईटी सेल से संपर्क किया गया। बनमनखी थानाध्यक्ष ने अपनी पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया।