Published On: Fri, Dec 6th, 2024

हेलीकॉप्टर से दूल्हा और दुल्हन की निकाली बिंदौली, फिर 11 डीजे, 11 रथ और 11 घोड़ियों के साथ बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा



बीकानेर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बीकानेर में एक शादी अभी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें दुल्हा अपनी दुल्हन की बिंदौली हेलीकॉप्टर से करवाई है. सरदारशहर से एक दूल्हा बीकानेर के नापासर में अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया और दुल्हन की बिंदोली निकालकर अपने साथ हेलीकॉप्टर में सरदारशहर ले गया. पूरे गांव के लोग इस शादी को देखने के लिए आए थे. देर रात को नापासर की सड़कों पर लोग इस बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े. वहीं दोपहर में हेलीकॉप्टर से दूल्हा और दुल्हन की बिंदौली देखने के लिए पूरे गांव से लोग आ गए. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था काफी चाक चौबंद कर रखी.

एडवोकेट लालचंद मेघवाल ने बताया कि दुल्हा बनवारी किसान गीदाराम के पुत्र हैं और दुल्हन नापासर की रहने वाली है. सरदारशहर में रहने वाले किसान परिवार में दलित समाज के दूल्हा बनवारी अपनी बारात के पहुंचने से पहले गुरुवार की दोपहर को अपनी दुल्हन रंगीला के साथ बिंदोली निकाल कर आसमान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से घुमाया और अपने साथ सरदारशहर ले गया.

दूल्हा- दुल्हन दोनों-दोबारा सरदार शहर से वापस बारात को लेकर शाम को नापासर पहुंचे जहां पर विशेष तौर से 11 डीजे, 11 रथ और 11 घोड़ियों के साथ अपने ससुराल पहुंचे. बनवारी की शादी गुरुवार की रात को हुई है. इस शादी को देखकर हर कोई कहने लगा कि पहली बार ऐसी शादी देखी है जिसमें इतने सारे घोड़े और रथ है. यह शादी पूरे नापासर में और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताते हैं कि यहां शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन की बिंदौली निकाली जाती है. इस दौरान दूल्हे और दुल्हन को घोड़े पर बिठाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया जाता है. इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती हैं और दोस्त-साथी नृत्य करते हैं. इसके अलावा भोज का भी आयोजन किया जाता है.

FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 15:50 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>