छापेमारी में बरामद हुआ हथियार, मकान मालिक फरार : किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रखा था कट्टा और पिस्टल, गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस – Aurangabad (Bihar) News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
औरंगाबाद जिले के रफीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर चरकावां उपरिडीह के अविनाश शर्मा के घर छापेमारी कर अवैध कट्टा, 2 कारतूस और 6 खोखे बरामद किए।
.
रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि गया एसटीएफ की ओर से सूचना मिली कि चरकावां निचली डीह निवासी अविनाश शर्मा ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार इकट्ठा किया था। पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर लिया है।
पुलिस को देखकर घर का मालिक फरार हो गया। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि अपराधी पकड़ा जाएगा तभी जानकारी मिल पाएगी कि किस तरह की वारदात को अंजाम देने वाला था।
![पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियार।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/1002460153_1733501045.jpg)
पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियार।
एसटीएफ ने पुलिस को सूचना दी थी
5 दिसंबर की रात लगभग 9:10 में गया एसटीएफ से पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पिस्टल, दो कारतूस, 6 खोखा बरामद किया गया।