Published On: Fri, Dec 6th, 2024

Bihar: सीवान के इमलौली में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से झड़प, बुलडोजर ने पांच मकान गिराए, तनाव का माहौल


Bihar: People clash with police who came to remove encroachment in Imlauli, Siwan

पुलिस से भिड़ती ग्रामीण महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। कोर्ट के आदेश पर पांच अवैध मकानों को हटाने के लिए पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। मकान मालिकों और ग्रामीणों ने विरोध किया, जिसमें महिलाओं ने पुलिस पर हमला भी किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया।

Trending Videos

बता दें कि देखते ही देखते कुल पांच लोगों ने जमीन कब्जा कर घर बना लिया, जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने लोक शिकायत निवारण के माध्यम से की। असके बाद उन मकानों को तोड़ने कर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी हुआ। जिसके बाद उस गांव में जैसे ही पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंचा तो घर वाले पुलिस से ही उलझ गए, पुलिस ने बल पूर्वक मामले को तुरंत नियंत्रित कर लिया। धीरे-धीरे गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। बहुत मुश्किल से एक ही बुलडोजर से तोड़ा जा सका। मकान तोड़ने के दौरान महिलाओं के पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। मौके पर एसडीओ  सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, वहां का माहौल अभी अभी तनाव पूर्ण बना हुआ है। अभी भी वहां पुलिस बल तैनात हैं। 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर मैरवा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट से आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराने गए थे, हमलोग क़ई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे अभी हालात ठीक है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>