इतनी ठंड आ गई! माउंट आबू का तापमान पहुंचा 5 डिग्री सेल्सियस, ठिठुरन भरी सर्दी में वादियों का मजा ले रहे टूरिस्ट
सिरोही:- राजस्थान के सबसे ठंडे इलाकों में से एक माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम पर पहुंच गया है. माउंट आबू के सबसे ठंडे इलाके गुरु शिखर में रात्रि और अलसुबह का तापमान 4-5 डिग्री रहा. राजस्थान समेत कई राज्य में फैली अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां बिना ऊनी कपडों के इन दिनों घूमना सुरक्षित नहीं है. बिना गर्म कपड़ो के यहां आने से शीत लहर की चपेट में आने और बीमार पड़ने का भी खतरा रहता है. माउंट आबू में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. यहां पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री बना हुआ है. गुजरात के अहमदाबाद और अन्य शहरों में इस बार सर्दी ज्यादा नहीं पड़ी है. ऐसे में इन शहरों से काफी पर्यटक मौत अब की सर्दी का मजा लेने आ रहे हैं.
यहां का मौसम काफी सुहाना
अहमदाबाद से आये पर्यटक कपल ने लोकल 18 को बताया कि सर्दी में वह पहली बार माउंट आबू आए हैं. अहमदाबाद में अभी इतनी सर्दी नहीं है, लेकिन यहां काफी सर्दी है. सूर्योदय से पहले तो कमरे से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. यहां की हवा भी काफी शुद्ध है. यहां की वादियों में घूमने का अलग ही मजा है.
ये भी पढ़ें:- नहीं देखी होगी खाटू श्याम की ऐसी भक्ति! मन्नत पूरी होने पर 250 KM की दंडवत पदयात्रा, भक्त दंपति पहुंचे रींगस
गुजराती सिंगर ने सुनाया गाना
माउंट आबू घूमने आई गुजराती सिंगर ने अपना अनुभव साझा करते हुए सिंगर मोहम्मद रफी का गाना ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’ सुनाया. पर्यटकों ने सभी से एक बार सर्दियों में माउंट आबू घूमने जरूर आने की सलाह दी. सर्दी बढ़ने के बावजूद माउंट आबू के पर्यटक स्थल पर्यटकों से सराबोर हैं. माउंट आबू की नक्की झील में पर्यटकों ने धुंध के बीच शिकारा बोट और पेडल बोट में घूमने का आनंद लिया. वहीं सनसेट पॉइंट, गुरु शिखर, हनीमून पॉइंट, शूटिंग पॉइंट, ट्रेवर्स टैंक, टॉड रॉक जैसे नेचुरल व्यू पॉइंट से पर्यटकों ने अरावली के सुनकर नजारों का आनंद लिया.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 17:01 IST