Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Bihar Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत


Bihar Road Accident Wedding happiness turned into mourning in Purnia two people died collision between bikes

सड़क हादसा
– फोटो : एएनआई

विस्तार


पूर्णिया जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जब शादी समारोह का सामान लाने के दौरान सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 में खिरहरी चौक समीप हुई है। जहां दो बाइक की आमने-सामने में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मृतक सुंदर कुमार सहनी उम्र 24 पिता विजय सहनी दूसरा संजीव कुमार सौरव उम्र 42 वर्ष पिता भूषण प्रसाद सिंह बताया गया।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की संध्या सुंदर कुमार सहनी मखनाफोड़ी अस्थाई निवासी फरियाणी चौक ने अपने मोटरसाइकिल से फरियानी से गेड़ाबाड़ी के लिए जा रहा था। वहीं, विपरीत दिशा गेड़ाबाड़ी फुलवरिया से पूर्णिया की आ रहे संजीव कुमार सौरव की बाइक उक्त जगह आमने-सामने टक्कर हो गया, जिसमें घटना स्थल पर ही तत्क्षण दोनों की मौत हो गई। मृतक सौरव का चाचा फुलवरिया कोढ़ा निवासी बिमल सिंह ने बताया कि घर में शादी समारोह के समान लाने पूर्णिया जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में जोरदार आवाज से स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुटे। साथ ही मरंगा पुलिस को सूचना दिया गया। मरंगा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक की मौत हुई है। मौत के दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>