फतुहा में बुजुर्ग से 90 हजार की छिनतई: बाइक पर दो लोग सवार थे, सीसीटीवी में बैग झपटते हुए दिखा आरोपी – Patna News
फतुहा में बैंक ऑफ इंडिया के कच्ची दरगाह ब्रांच से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक बुजुर्ग से 90 हजार की छिनतई हुई है। नदी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के निकट रहने वाले मोहम्मद इकबाल ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बैग छिनतई करत
.
पीड़ित मोहम्मद इकबाल ने बताया कि वे बैंक आफ इंडिया से 1 लाख की निकासी किए। इसके बाद 10 हजार उसी बैंक से किसी को भेज दिया। 90 हजार लेकर घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचने के बाद पड़ोसी से बातचीत कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो लाेग आए। बैग छिनकर भाग गए।
हेलमेट पहन रखा था आरोपी
उन्होने बताया कि बाइक राइड कर रहा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था। जबकि, पीछे बैठा शख्स रुमाल से चेहरे को ढक लिया था। वे बैग लेकर तेजी से रोड की ओर भाग गए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की गई है। सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
अन्य सीसीटीवी की भी चेकिंग
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया की घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। लेकिन, बदमाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।